U.P. Web News
|

Article

|
|
BJP News
|
Election
|
Health
|
Banking
|
|
Opinion
|
     
   News  
 

   

अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन
Tags:  U.P.Samachar Sewa, U.P. News, Hapur, Ranput Mahasabha
Publised on : 30 July 2016,  Last updated Time 17:50

हापुड़ । (उ.प्र.समाचार सेवा) । राजपूत महासभा हापुड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां हापुड़ कलैक्ट्रेट में अपरजिलाधिकारी अविनाश राय से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में राजपूत महासभा ने महिलाओं के उपर की जाने वाली अभद्र टिप्पणीयो को लेकर नाराजगी जताते हुए इन्हे बंद किये जाने व बसपा नेता नसीमुददीन सिद्विकी की गिरफ्तारी की मांग की है।

भाजपा नेता दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रिमों मायावती पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद हुई प्रतिक्रिया में बसपा नेताओं द्वारा दयाशंकर की मां, पत्नि व बेटी को लेकर की गई शर्मनाक टिप्पड़ीयों को देश की एकता व समाजिक सद्वभावना के खिलाफ करार देते हुए राजपूत महासभा हापुड़ के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपरजिलाधिकारी अविनाश राय को सौंपे गये महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में राजपूत महासभा ने बसपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि किस्ी भी सभ्य समाज में एैसी अभद्र भाषा के लिए कोई स्थान नही है। और ऐसी अभद्रभाषा का प्रयोग करने वाले लोगों का स्थान जेल होना चाहिऐ। इस अवसर पर जगदीशपाल सिंह अत्रिश, सत्यवीर सिंह गहलौत, जयवीर सिंह, अपार गहलौत, बृजपाल सिंह, अजय कमार सिंह, आरएस नेगी, राजेंद्र सिंह, जयकिशन सिंह, नीरज कुमार आदि के साथ दर्जनों अन्य राजपूत नेता उपस्थित रहे।
युवा राजपूत महासभा ने भी दिया ज्ञापन
भाजपा नेता दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रिमों मायावती पर की गई शर्मनाक टिप्पणी के बाद बसपा नेता नसीमुददीन सिद्विकी द्वारा दयाशंकर की वृद्ध मां, पत्नि व नाबालिग बेटी को लेकर की गई अभद्र टिप्पड़ीयों के खिलाफ युवा राजपूत महासभा हापुड़ ने भी महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपरजिलाधिकारी अविनाश राय को सौंपा। इस अवसर पर दीपक चौहान, दिव्यांशु चौहान, प्रियांशु चौहान, विजय चौहान, कृष्ण शर्मा, सुशील विद्याधर तोमर, मोनू पुण्डिर, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन ने दो छात्रों को कुचला
हापुड़- परीक्षा देने जा रहे बाईक सवार दो छात्रों के किसी अज्ञात वाहन की चपैट में आकर कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी सलमान पुत्र रहीसुददीन व मुजाहिद पुत्र इस्लाम बाईक पर सवार होकर परीक्षा देने आ रहे थे। अिभी वह रास्ते में हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव टियाला के पास हापुड़-किठौर मार्ग पर ही पंहुचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने बाईक को कुचल दिया। जिसके कारण दोनों छात्रों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

मुरादाबाद जाते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
हापुड़- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या के दिल्ली से मुरादाबाद जाते हुए यहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर पिलखुआ बस अडडा व निजामपुर बाईपास पर जौरदार स्वागत किया गया। स्वागत से गदगद केशव प्रसाद मोर्या ने कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए सपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। स्वागत करने वालों में पिलखुआ व हापुड़ के पार्टी कार्यकर्ता वाईपी सिंह, संजय त्यागी, हीरालाल केन, प्रवीन सेठी, योगेंद्र पंडित, अनुज कुमार, प्रदीप तेवतिया, देवेन्द्र सिंह, अनिल चौधरी, विजयपाल आढ़ती, अमित गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह चौधरी, शुभम तेवतिया, परविंदर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मदन, धनवीर, सुमित, चमन सिंह, सोनू, बिजेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, टीटू, उमेश राणा, ललीत तोमर, सौरभ प्रजापति, रामगोपाल शर्मा, जगदीश अग्रवाल, हेमचंद, हरेंद्र सिंह, महेश चंद, राहुल पंडित, श्यौराज त्यागी, धर्मवीर सिंह, सतपाल सिंह, छत्रसाल सिंह, संजय त्यागी सहित सैंकड़ो अन्य भाजपा कार्यकर्ता सम्मलित हुऐ।

   
  Share as:  

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET