U.P. Web News
|

Article

|
|
BJP News
|
Election
|
Health
 Modinagar: चीनी बेचकर किया जाएगा किसानों का गन्ना भुगतान
Tags:  U.P.Samachar Sewa, U.P. News, UP Web News, Modinagar
Publised on : 15 July 2016,  Last updated Time 21:16

अधिकारियों की मीटिंग में लिया गया फैसला

मोदीनगर।गन्ना भुगतान के इंतजार में अधिकारियों और नेताओं के दफतरों के चक्कर लगाते किसानों के लिए खुशखबरी सुनाते हुए तहसील प्रशासन ने मोदी शुगर को निर्देश दिए हैं कि मिल की बाकी की चीनी को बेचकर किसानां को उनका बाकी भुगतान किया जाए।तहसील सभागार में आयोजित मीटिंग में एसडीएम अतुल के अलावा गन्ना अधिकारी और नमिता कश्यप; मोदी समूह के अधिकारियो और किसान नेता भी मौजूद थे।गन्ना भुगतान के मामलें में कडा रूख अपनाते हुए अधिकारियों ने मोदी श्ुगर को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि किसानों के भुगतान के लिए मिल में जमा चीनी के स्टाॅक को बेचा जाएगा।और बिक्री की राशि के किसानों को गन्ना भुगतान किया जाएगा।मीटिंग में मौजूद जिला गन्ना अधिकारी नमिता कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशो के अनुसार चीनी बिक्री से प्राप्त राशि को सीधे सहकारी समिति के खाते मे जमा किया जाएगा। ताकि किसान को जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा।वहीं दूसरी और किसान नेताओं की मांग है कि बकाए की रकम में देरी होने चलते किसानों को रकम पर ब्याज भी दिया जाए।मीटिंग में मौजूद किसान नेताओं में सतेन्द्र तोमर; बिटटू खंजरपुर आदि मौजूद थे।
 

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com