U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

 Home>News 
गंगा स्नान के लिए जा रहे यात्री की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु

Tags:

Publised on : 2011:07:02     Time 22:58                  Update on  2011:07:02     Time 22:58

मुजफ्फरनगर, 02 जुलाई। (उप्रससे)। गंगा स्नान के लिए मारूति मे सवार होकर परिवार सहित नोएडा से हरिद्वार जा रहे परिवार की गाडी की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा गाडी मे सवार अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के जिला चिकित्सालय भर्ती कराय गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सैक्टर 8 नोएडा निवासी निवासी अच्छेलाल नोएडा में ही विद्युत विभाग मे तैनात है। बताया जाता है कि अच्छेलाल अपनी मारूति कार मे अपनी पत्नि सुधा, 14 वर्षीय पुत्र हरिओम, 4 वर्षीय पुत्र हिमांशु तथा पुत्रियाें मोनी, सोनी आदि के साथ सवार होकर नोएडा से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था। बताय जाता है कि गाडी स्वयं अच्छेलाल चला रहा था। बीती रात करीब 2 बजे रूडकी रोड पर काफी आगे पहुचने पर उक्त मारूति वैन की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस घटना मे अच्छेलाल सहित परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला चिकित्सालय पहुचने पर अच्छेलाल की मौत हो गई। जबकि अच्छेलाल के अन्य परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना की सूचना नोएडा भी भेज दी गई। सूचना मिलने पर नोएडा से अनेक लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए।
फर्जी लालबत्ती प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की मांग, एसएसपी से मिला पीड़ित परिवार
मुजफ्फरनगर, 02 जुलाई। (उप्रससे)।चर्चित लालबत्ती प्रकरण में करोडों रूपये लेकर फर्जी मंत्री बना लालबत्ती बांटने वाले मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रमोद पंवार के भाई रामकुमार पंवार एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएसपी से मिले और बाद में नगर के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ज्ञात हो कि चर्चित लालबत्ती प्रकरण में प्रमोद पंवार के भाई रामकुमार पंवार ने 20 मई को एक प्रेसवार्ता कर कहा था कि उनके भाई को बेगुनाह फंसाया गया है तथा उनसे एक करोड नौ लाख रूपये की धनराशि राजबीर व उसके साथियों ने लालबत्ती दिलाने की एवज में ले रखी है। जब उन्होंने पैसा मांगा तो उन्हे उलटा मामले में फंसाने के लिए कुच रचा गया। थाना कांधला क्षेत्र के गांव एलम निवासी प्रमोद ने लाल बत्ती की कार मे बैठकर चलने का सपना संजोया था। जिसके चलते उसने लाल बत्ती की चाह मे नई मंडी निवासी चाटर्ेड एकांउटेन्ट प्रबोद भाटिया, हरिमोहन एवं उनके एक अन्य साथी अनेजा ने उसे तथा कथित राज्य मंत्री का तमगा लेकर चलने वाले राजबीर से मिलवाया था। इसकी एवज मे चाटर्ेड एकाउन्टेन्ट प्रमोद भाटिया और हरिमोहन ने अपने संयुक्त खाते मे 25 लाख रूपए जमा करा लिए थे तथा वह उसे अपने साथ लेकर लखनऊ गया। जहां उसने प्रमोद को राजीव मिश्रा नामक व्यक्ति से मिलवाया। इसके अलावा सचिवालय के एक अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से भी उसे मिलवाया था। इन सभी ने उसे राज्यमंत्री का दर्जा एवं मोटा वेतन व अन्य अनेक सुविधाएं दिलाने का सपना दिखाते हुए उससे 51 लाख रूपए एक बार तथा अलग-अलग किस्तो मे कुल मिलाकर उससे सभी ने कुल एक करोड नौ लाख चालीस हजार रूपए हडप लिए। प्रमोद को जब लाल बत्ती का दर्जा नही मिला तो उसने अपना पैसा वापिस कराने का दबाव बनाया। इस प्रकरण मे प्रमोद के भाई राजकुमार पंवार का कहना है कि राजबीर द्वारा उनके भाई प्रमोद को फंसाने का जो षडयन्त्र रचा गया। उसकी पूरी सीडी पुलिस को दे दी गई है। उन्होने कहा कि राजबीर का उददेश्य यह था कि प्रमोद उनसे अपने पैसे वापिस ना मांगे। राजकुमार ने इस सम्बन्ध मे एक तहरीर थाना सिविल लाईन मे दी थी। जिस तहरीर को थाने मे दर्ज नही किया गया था। बाद में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो गया था। इसी म में आज फिर रामकुमार पंवार, बाबा सीताराम बहावडी, गठवाला खाप के चौधरी सूरजमल, भारतीय किसान यूनियन के अधयक्ष ओमपाल सिंह, सतवीर प्रधान आदि एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी से मिले तथा उन्होंने उपरोक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। उनका कहना है कि इस मामले में न्यायालय के आदेश पर विगत नौ जून को चौदह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जिनमें से केवल राजीव मिश्रा व अनूप श्रीवास्तव को वांरट जारी किये गये है जबकि अन्य कई लोग अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है। उन्होंने एसएसपी से उक्त मामले में सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। एसएसपी ने उनकी बात को धयानपूर्वक सुनकर शीघ्र ही इस मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया। वही रामकुमार पंवार ने बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्राकारों को सारे मामले से अवगत कराते हुए बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला है जिसने उक्त मामले में सख्त व जल्द कार्यवाही किये जाने की मांग की। एसएसपी ने उन्हे शीघ्र ही मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा जब रामकुमार पंवार से पूछा गया कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द ही ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो उनकी अगली रणनीति क्या होगी इस सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी रणनीति के विषय में आप सभी को समय आने पर सूचित कर दिया जायेगा। प्रेसवार्ता के दौरान रामकुमार पंवार, बाबा सीताराम गठवाला खाप, चौधरी सूरजमल बाबा बतीशा खाप, चौधरी ओमपाल सिंह मलिक, भाकियू जिलाधयक्ष चौधरी ओमपाल मलिक, चौधरी रामकिशन पंवार पूर्व चेयरमैन ऐलम, चौधरी सत्यवीर सिंह प्रधान कनियान, चौ. महकार सिंह पंवार प्रधान भारसी, चौ. संदीप अहलावत प्रधान दुलहैण्डा, चौधरी जगमेर सिंह पंवार पूर्व चेयरमैन कोपरेटिव भारसी, चौ. धर्मपाल सिंह पूर्व उप चेयरमैन कोपरेटिव भारसी, चंद्रप्रकाश आचार्य गुरूकुल किरमल, राजपाल सिंह आचार्य गुरूकुल, सत्यवीर सभासद एलम, मा. शीशपाल कनियान, सुरेंद्र सिंह सीडीआई एलम, सनसपाल सभासद, रामकुमार एलम, ओमवीर एलम, हरबीर सिंह, अजयपाल सिंह आर्य समाज अधयक्ष, कालूमराम एडीओ एलम आदि मौजूद रहे।
शिवसैनिकों को कांवडियों पर आतंकी हमले की आशंका, त्रिशूल धारण करने के निर्देश
मुजफ्फरनगर, 02 जुलाई। (उप्रससे)। शिवसेना ने कांवड यात्रा के दौरान आतंकवादी हमले की सम्भावनाओं को देखते हुए सभी कांवडियों को सतर्क रहने व त्रिशूल धारण कर यात्रा करने का आह्वान किया है। शिवसेना की एक बैठक आज प्रकाश मार्किट स्थित शिवसेना कार्यालय पर कांवड शिविर की तैयारी को लेकर बुलाई गयी बैठक में शिविर प्रभारी जिला प्रमुख डा. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि शिवसेना का 19वां विशाल कांवड शिविर प्रतिवर्ष की भांति 18 जुलाई से 29 जुलाई तक आनंद भवन रूडकी रोड पर लगाया जायेगा जिसमें शिवभक्तों के लिए 24 घंटे भोजन व चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी। जिला प्रमुख ने सभी कांवड यात्रियों से आह्वान किया कि वे सुरक्षा की दृष्टि से शंकर भगवान का प्रिय त्रिशूल लेकर कांवड यात्रा पर जाये। वरिष्ठ उपप्रमुख आनंद प्रकाश गोयल ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि हरिद्वार प्रशासन कांवडियों को जबरन नहर की पटरी से निकालने की तैयारी कर रहा है। शिवसेना नेताओं ने कहा कि यदि कही भी शिवभक्त कांवडियों से प्रशासन ने सख्ती की तो शिवसेना उसका विरोध करेगा। इस अवसर पर राजेश कश्यप, अवनीश चौहान, अनुज चौधरी, संजय चौधरी, ओमकार पंडित, चेतन देव आर्य, कुलदीप चौहान, लोकेश सैनी, राजन वर्मा, अनिल पंडित, नीनू पंडित, कुलदीप चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खेत में काम करने गये किसान के पुत्र का अपहरण,
आठ घंटे बाद भी अपहृत का कोई सुराग नहीं
अपहृत के पिता के कराया अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपहरण की वारदात से पुलिस के उड रहे होश
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के क्राईम कैप्टिल राजधानी एक बार फिर अपहरण की वारदात से उस समय दहल उठी जब खेत में काम करने गये किसानों के पुत्र का बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब अपहृत किसान का पुत्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा और देर रात अपहृत युवक के फोन से पिता के फोन पर फोन आया और अपहरणकर्ताओं ने युवक के अपहरण की जानकारी देते हुए धमकी दी कि यदि इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसके पुत्र की हत्या कर दी जायेगी। पुत्र के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों में हडकम्प मच गया। देर रात ही सैंकडों ग्रामीण अपहृत युवक की तलाश में सुबह तक जंगल खंगाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। पुलिस प्रशासन मय फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और आसपास के इलाकों में छानबीन अभियान शुरू कर अपहरणकर्ताओं की तलाश की लेकिन सुबह तक अपहरणकर्ताओं व अपहृत युवक का कुछ पता नहीं चला। अपहृत युवक पिता ने अज्ञात अपहरणकतार्आं के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना शामली क्षेत्र के ग्राम गोहरनी निवासी बिजेन्द्र का 27 वर्षीय पुत्र सास कल दोपहर खेतों में काम करने के लिए गया था और कल दोपहर से देर शाम तक जब साहस अपने घर वापिस नहीं लौटा तो साहस के परिजनों को साहस की चिंता सताने लगी और साहस के परिजनों साहस की तलाश में जंगल में गये और साहस को काफी तलाश किया लेकिन साहस का कुछ पता नहीं चल पाया। देर रात ही साहस के मोबाइल फोन से साहस के पिता बिजेन्द्र के फोन पर अपहरणकर्ताओं का फोन आया और साहस के पिता को बताया कि उन्होंने साहस का अपहरण कर लिया है और अब साहस उनके कब्जे में है। उन्होंने साहस के पिता को धमकी दी कि यदि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। पुत्र के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों में हडकम्प मच गया। परिजनों ने पुत्र के साहस की इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। पुलिस मय फोर्स तुरंत घटना स्थल पर पहुंची तथा देर रात तक पुलिस ने जंगल में कामबिंग अभियान चलाकर छानबीन की लेकिन अपहरणकर्ताओं व अपहृत का कुछ पता नहीं चल पाया था। आज सुबह सीओ शामली ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अपहृत के पिता बिजेन्द्र ने थाने में अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में क्षेत्र में दबिश दे रही है लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। सुबह तक अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत साहस के परिजनों से किसी भी प्रकार की फिरौती की डिमांड नहीं की गयी थी। समाचार लिखे जाने तक अपहृत का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में दबिशे दे रही है।

 

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com   up_samachar@sify.com

 

 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET