U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
     
  News  
 

   

 Home>News 
बीएड में काउंसिलिंग के बाद मेरिट से प्रवेश, दूसरी काउंसिलिंग बुधवार से शुरू
पांच हजार छात्रों का पूल बनाकर दिया जाएगा दाखिला
- रेनू सिंह -
Tags: B.Ed counselling,
Publised on : 2011:08:03       Time 06:25                    Update on  2011:08:03       Time 06:25

बरेली, 03 अगस्त। (उप्रससे)। Bareilly तीन से सात अगस्त तक प्रस्तावित बीएड सत्र 2011-12 की दूसरी
काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए पांच हजार अभ्यर्थियों का
पूल बनाया जाएगा। पूल बनाने को पंाच हजार अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा।
पंजीकृत छात्रों को मेरिट के अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा।
विशेष सचिव उच्च शिक्षा विमल किशोर गुप्ता के अनुसार पूल के तहत पंजीकृत
अभ्यर्थियों से 13 अगस्त तक कार्यालय दिवस में यह अंडरटेकिंग ली जाएगी कि
प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय से संबद्धताप्राप्त किसी कॉलेज में खाली
सीट पर यदि उन्हें प्रवेश दिया जाता है तो वह उन्हें मान्य होगा। इन
पंजीकृत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के बाद यदि रिक्त सीटों की संख्या
पांच हजार से अधिक होती है तो पांच हजार अभ्यर्थियों का दूसरा पूल बनाया
जाएगा। दूसरे पूल के 18 तक पंजीकृत अभ्यर्थियों से अंडरटेकिंग लेकर
प्रतीक्षा सूची की मेरिट के अवरोही क्रम में उन्हें दाखिले दिये जाएंगे।
सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में प्रवेश लेने नहीं जाता है
तो उसके द्वारा जमा की गई बीएड फीस विश्वविद्यालय जब्त कर लेगा। यदि
अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में प्रवेश न लेने की सूचना तीन दिन के बाद देता
है तो उस कॉलेज की खाली सीट को भरने के लिए दूसरा अभ्यर्थी उपलब्ध कराया
जाएगा। दूसरे अभ्यर्थी के प्रवेश ले लेने पर पहले अभ्यर्थी की जमा की गई
फीस संबंधित कॉलेज के पक्ष में जब्त कर ली जाएगी। पूल में पंजीकृत
अभ्यर्थियों की स्टेट रैंकिंग के अनुसार सूची एनआइसी तैयार कर 14 अगस्त
तक वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा।। बीएड की द्वितीय काउंसिलिंग के बाद खाली
सीटों पर मेरिट के आधार पर ही दाखिले दिए जायेंगे। इसके लिए पांच हजार
छात्रों का पूल बनाया जाएगा। इसी पूल से मेरिट तैयार की जाएगी और इसके
बाद उन्हें कालेज आवंटित किए जायेंगे। कालेज आवंटित कर दिए जाने के दौरान
ही छात्रों की फीस ले ली जाएगी। दाखिला न लेने पर फीस भी जब्त कर ली
जाएगी। बीएड की दूसरी काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो है।
बीएड सत्र 2011-12 की पहली काउंसिलिंग केबाद रिक्त सीटों पर दाखिले के
लिए तीन अगस्त से सात अगस्त तक होने वाली द्वितीय काउंसिलिंग के बाद खाली
सीटों के आधार पर 5000 अभ्यर्थियों का पूल बनाया जाएगा। रूहेलखंड
विश्वविद्यालय द्वारा आठ अगस्त को विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा। पूल
में 5000 अभ्यर्थी पंजीकृत किए जायेंगे और इन्हीं को मेरिट के अवरोही
क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्देश
जारी कर दिए गये हैं। इसकेअनुसार पंजीकृत छात्रों से 13 अगस्त तक किसी भी
दिन इस संबंध में शपथ पत्र ले लिया जाएग।
प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय में
खाली सीट के सापेक्ष दाखिला दिया जाता है तो उन्हें मान्य होगा। इन
रजिस्टर्ड छात्रों की काउंसिलिंग के बाद अगर खाली सीटों की संख्या 5000
से ज्यादा होती है तो 5000 छात्रों का द्वितीय पूल बनाया जाएगा। पूल में
पंजीकृत छात्रों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहले ही दिन से
बीएड फीस 51250 रुपए का बैंक ड्राफ्ट वित्त अधिकारी, रूहेलखंड
विश्वविद्यालय, बरेली के नाम देय होगा। यह धनराशि दाखिले के बाद
विश्वविद्यालय संबंधित विश्वविद्यालय को हस्तांतरित कर दी जाएगी। छात्र
के दाखिला न लेने की स्थिति में यह राशि जब्त कर ली जाएगी। पूल में
पंज़ीकृत छात्रों की स्टेट रैकिंग सूची एनआईसी द्वारा 14 अगस्त तक तैयार
करके वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। यूपी बीएड कोआर्डिनेटर प्रो. वीपी
सिंह ने बताया प्रदेश के 11 शहरों के तीस केंद्रों पर पहले की तरह ही
दूसरे चरण की काउंसिलिंग आज से शुरू हो ग। पहली काउंसिलिंग में चयन होने
के बावजूद न पहुंचे वाले अभ्यर्थियों और काउंसिलिंग के बाद भी कालेज
आवंटित नहीं हुआ था, उन्हें भी इस काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिल
सकेगा दूसरी काउंसिलिंग में कला वर्ग के छात्रों को ज्यादा राहत नहीं मिल
सकेगी। आवंटन के अनुसार इस समय सिर्फ 232 सीटें ही कला वर्ग के लिए खाली
रह गई हैं। माना जा रहा है कि पहले दिन की काउंसिलिंग के बाद ही ये सभी
सीटें भर जाएंगी। विश्र्वविद्यालय ने रैंक के अनुसार सभी छात्र, छात्राओं
को बुलाया है। दो लाख हजार रैंक तक के छूटे अभ्यर्थियों और ढाई लाख रैंक
तक नए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जाहिर है कि रैंक के अनुसार सभी
आवेदक पहुंचेंगे मगर इन्हें सीटें आवंटन के हिसाब से ही मिल सकेंगे।
जाहिर है कि ऐसी स्थिति में कला वर्ग के अभ्यर्थियों को बैरंग होना
पड़ेगा। चौदह हजार साटों में विज्ञान वर्ग के छात्रों को सबसे ज्यादा
मौके मिलेंगे।

चोरी की चार बुलैरो और एक सेंट्रो बरामद
बरेली, 03 अगस्त। (उप्रससे)। उत्तर प्रदेष के बरेली जिले के थाना सिरौली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को चोरी की चार बुचार चा गाडिया और एक सेंट्रो कार बरामद की है। इन गाडियों के साथ चोरों का सरगना भी पकडा गया है। चार चोरों की तलाष जारी है।
बरेली जोन के आई जी आरपी सिंह ने बताया कि पकडी गयी चारो बुलैरो में देवरिया उत्तर प्रदेश के नम्बर हैं। जब सेंट्रो में हरियाणा क नम्बर है। सेंट्रो कार दिल्ली रोहिणी के अनिल कुमार त्याणी की बताई जा रही है। पकडी गयी चारो बुलैरों के मूल मालिकों का पता लगाने के लिए थानाध्यक्ष सिरौली अंषु माली को विषेश निर्देष दिये गए। बरेली की एसओजी उन्हे काआर्डिनेट करेगी।
श्री सिंह ने बताया कि सिरौली पुलिस और बरेली की एसओजी टीम ने एक संयुक्त अभियान के तहत सिरौली थाना क्षेत्र के अलीगंज -सिरौली रोड पर कल्याणपुर गांव के पास एक स्थान पर छापा मारा जहां और चार बुलैरो और एक सेंट्रो कार खडी मिली ंऔर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति खडा मिला। उसे हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद कुमार मिश्रा बताया। वह ग्राम कायमपुर जिला काषीराम नगर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया उसने ही यह गाडिया चुराई है। कार चुराने में उसके साथ देवरिया जिले के ग्राम सलेमपुर का सुभाश तिवारी और गणेष कुषवाह है। इसके अलावा काषीराम नगर का ओमप्रकाष भी गाडियां चुराने में सहयोग करता है। चोरी की गाडियों के नम्बर बदलने और उनके कागज बनाने का मा देवरिया का काषी राम त्रिपाठी करता है। आई जी श्री सिंह ने बताया कि गणेष कुषवाह, सुभाश तिवारी, ओम प्रकाष और काषी राम त्रिपाठी को तत्काल गिरफतार करने के आदेश दिये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बरेली जिले में जुलाई के मही में एक दर्जन से अधिक चोरी के वाहन पकडे जा चुके हैं।
दुराचार के बाद अपहरण, न्याय पाने को परिजन भूख हडताल पर
शाहजहाँपुर, 03 अगस्त। (उप्रससे)। । यूपी में दुराचार की एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद पुलिस महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाना तो दूर प्रभावी कार्रवाई तक नहीं कर पा रही है। परिजनों को न्याय पाने के लिए भूख हडताल तक करनी पड रही है। ताजा मामला पुवायां थाना क्षेत्र का है। यहां की एक महिला के साथ सप्ताह भर पहले दुराचार और लूट की घटना हुई। तमाम दबाव के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस की इसी शिथिलता का फायदा उठाकर बीते दिवस आरोपी के परिवार वाले पीड़ित महिला को दिनदहाडे घर में घुसकर उठा ले गए। उसका अब तक कोई पता नहीं है। कार्रवाई में पुलिस की हीलाहवाली देखकर परिजन भाकपा के बैनर तले कलेक्ट्रेट में भूख हडताल पर बैठ गए हैं।
घटना इसी 25 जुलाई की है। थाना पुवायां के गांव करनापुर निवासी राशिद की पत्नी आकिल जहां अकेली ही एक रिश्तेदार के यहां खुटार के लिए गई थी। वहां रास्ते में उसके गांव का उस्मान उसे बरगलाकर अपने साथ ले गया और एक मकान में बंधक बनाकर रात भर उसके साथ दुराचार किया। सुबह उसके जेवर लूटने के बाद धमकी देकर छोड़ दिया। घटना के बाद पीड़िता को लेकर उसकी मां खुटार थाने पर पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा नहीं लिख। जिस पर भाकपा ने पुवायां में धरना दिया। बाद में एएसपी ग्रामीण के निर्देश पर खुटार पुलिस ने 30 जुलाई को रिपोर्ट लिखी। पुलिस द्वारा कार्रवाई का अश्वासन मिलने पर परिजन धरना समाप्त कर घर लौट गए।
सोमवार को आकिल जहां घर में खाना बना रही थी, तभी आरोपी उस्मान के कई परिजन हथियारबंद होकर घर में घुस आए। परिजनों को मारपीट कर वे लोग पीड़िता को शस्त्रों की नोक पर उठा ले गए। इसकी सूचना तुरंत पुवायां थाने और सीओ पुवायां को दी गई। लेकिन पुलिस पीड़िता की बरामदगी नहीं कर पाई। 24 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से कोई एक्शन न होते देख आज परिजन भाकपा के बैनर तले कलेक्ट्रेट में भूख हडताल पर बैठ गए।
युवती की हत्या कर शव फेका
शाहजहाँपुर, 03 अगस्त। (उप्रससे)। । 19 वर्षीय एक युवती का दुराचार के बाद बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। हत्यारे उसकी लाश हाईवे पर आवादी के पास झाड़ियों में फेक कर फरार हो गए। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ के पास आज दोपहर झाड़ियों में एक युवती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों में से शव को बाहर निकलवाया। मृतका पीले रंग का कुर्ता व सफेद सलवार पहने थी। उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था। सलवार खुली होने के साथ कपडे भी अस्त-व्यस्त थे। गुप्तांगाें और पेट के पास से खून रिस रहा था। शव की हालत देखकर लोग सिहर उठे। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का अनुमान है कि युवती की हत्या गला घोटकर की गई है और शव को किसी दूसरे स्थान से लाकर यहां डाला गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।

Summary:
News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com   up_samachar@sify.com

 

 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET