U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

नीली बत्ती लगी गाड़ी में सवार पुलिस ड्रेस धारियों ने लूटा
Publised on : 21 April 2016,  Last updated Time 20:10
कालपी-उरई। गल्ला मंडी में अनाज बेचकर अपने घर लौट रहे ट्रैक्टर चालक को नीली बत्ती लगी बोलेरो सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। बदमाश पुलिस की खाकी ड्रेस पहने हुए थे। पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
कदौरा ब्लाक के ग्राम हांसा गांव के रामराजा द्विवेदी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह अपने गांव से ट्रैक्टर यूपी 92 एल 0916 से मंडी में मटर बेचने आये थे। वापसी में उन्होंने अपने ड्राइवर रामस्वरूप प्रजापति और गांव के ही एक अन्य परिचित सुरेश अहिरवार को ट्रैक्टर से वापस भिजवाया जबकि वे किसी कारण से कालपी में ही रुक गये। रात 11 बजे के आसपास लमसर गांव के समीप पीछे आ रही नीली बत्ती लगी बुलेरों ने ट्रैक्टर को ओवर टेक कर रोक लिया। उस पर लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे जो पुलिस की ड्रेस में थे। उनमें से दो लोग नीचे उतरे और ड्राइवर पर झपट पड़े। साइड न देने का बहाना करते हुए उन्होंने ट्रैक्टर से खींचकर उसे मारना शुरू कर दिया। मटर की बिक्री की रकम भी उन्होंने ड्राइवर को ही दे दी थी। बदमाशों ने 20 हजार पांच सौ रुपए की यह रकम ड्राइवर से इसी आपाधापी में लूट ली और चंपत हो गये। घटना स्थल के समीप बने पूनम ढाबा पर बैठे लोगों ने घटना की पुष्टि की लेकिन यह अंदाज नही हो पा रहा कि नीली बत्ती लगी बुलेरो किसकी थी। दबी जुबान से लोग बता रहे हैं कि इस रोड पर अवैध खनन कर निकलने वाले मौरम ट्रकों से सिंडीकेट के लोगों द्वारा वसूली कराई जाती है। और यही लोग नीली बत्ती लगी गाड़िया इस्तेमाल करते हैं। दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है। साइड मांगने को लेकर मारपीट भर हुई थी जिसे लूट में लिखाया जा रहा है। फिर भी उनके द्वारा निष्पक्षता से जांच की जा रही है।

पार्टीबंदी के चलते हवाई फायरिंग, दो के खिलाफ थाने में दी तहरीर
कुठौंद-उरई। थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरी गहरवार में पार्टीबंदी के चलते हवाई फायरिंग की घटना प्रकाश में आई है। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन फायरिंग के चलते गांव में दहशत फैल गयी। इस मामले को लेकर दो लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
होली के दिन इस गांव में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों के बीच मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से गांव में दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त पार्टीबंदी शुरू हो गई। बुधवार रात को एक पक्ष के लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर फायरिंग कर दी। जिससे वहां पर दहशत फैल गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु तब तक आरोपी वहां से इधर उधर हो चुके थे। सुबह मामले को लेकर गांव के श्याम सुंदर ने थाने में जाकर पर्वत सिंह व रमाकांत के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया कि शराब के नशा में दोनों ने अपने साथियों के साथ उसके घर के सामने आकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अवैध असलहों से फायरिंग कर डाली। जिससे वहां पर दहशत फैल गई। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद मामले की वास्तविकता पता चलेगी।

मैजिक से टकराई बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
उरई। राजकीय मेडिकल के सामने मैजिक की टक्कर से बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
राजकीय मेडिकल के सामने एसआर पब्लिक स्कूल की मैजिक बच्चों को छोड़ने के बाद चालक नरेंद्र प्रताप सिंह भदवां वापस लेकर आ रहा था। इसी बीच अमगुवां निवासी प्रमोद (35वर्ष) वहां से कानपुर जाने के लिए गुजरे। इस दौरान मैजिक और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये। उधर प्रमोद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। बाद में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने उसकों मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
कानून व्यवस्था और विकास चुनावी मुद्दाः मायावती यूपी पुलिस की पहलःमहिला सुरक्षा के लिए डीजी के विशेष निर्देश

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET