U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने निरीक्षण कर दिये शख्त निर्देश
Tags:  Sitapur News,  U.P.Samachar Sewa
Publised on : 17 April 2016,  Last updated Time 20:15

सीतापुर (उप्रससे)। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज विकास खण्ड महोली समग्र ग्राम लुकटहा का/कोतवाली सीतापुर/थाना महोली का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने लेखपाल व सिपाहियों का समय सूची न होने के कारण एक सत्ताह में समय सूची लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने महोली थाने में तहसीलदार के पास लेखपालों की रोस्टर सूची उपलब्ध न होने के कारण बी0डी0ओ0/ सी0ओ0/तहसीलदार को चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही क्षम्य योग्य नही होगी। उपजिलाधिकारी महोली द्वारा बताया गया कि अग्नि शमन हेतु जमीन चिन्हित कर ली गयी है। इस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि विधायक निधि से अग्नि शमन का काम शुरू कर दिया जाये।
जिलाधिकारी त्रिपाठी ने इस निरीक्षण दौरान विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि विकलांगों को ससमय ट्राई साईकिलें वितरण करायें। इसी दौरान गांव के हनीश के दरवाजे पर नल का हत्था न होने के कारण व दूसरी जगह नल की चौकी न होने के कारण दोनों को ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी तालाबों को ट्यूबेल आदि से भरवाने के भी निर्देश अधिशासी अभियन्ता सिंचाई/जल निगम को दिये। इसी दौरान समग्र ग्राम में लाभार्थी द्वारा शौचालय का प्रयोग नही पाया गया, जिस कारण लाभार्थी से पैसा वसूलनें के निर्देश दिये। समग्र लोहिया ग्राम में कुल 282 शौचालय निर्माण का पैसा भेजा गया था जिसमें 220 का निर्माण हो पाया जबकि 32 अधूरे शौचायल मिले इस कारण डी0पी0आर0ओ0 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बी0ए0ओ0 के खिलाफ शौचायल की गलत सूची प्रेषित करने के कारण चार्जशीट जारी की जायेगी। इसी दौरान लाभार्थी द्वारा शिकायत मिलने पर कि लोहिया आवास का पैसा लाभार्थी के खाते में नही पहुंचने के कारण मुख्य विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिये। उन्होंने समाजवादी पेंशन में पात्र लाभार्थियों को लाभ न मिलने के कारण उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को जांच करने के निर्देश दिये हैं। गांव में जांच के दौरान दो बिजली के खम्भे टूटे पाये गये जिसकी जांच के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया। नहर के किनारे सड़क टूटी होने के कारण पी0डब्लू0डी0 को निर्देश दिये कि तत्काल सड़क का सुदृणींकरण करायें। उन्होंने बताया कि ग्राम के प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान 172 बच्चों में 162 को ड्रेस नही मिली थी जिस कारण से ए0बी0एस0ए0 को चार्चशीट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसे में कोई कमी नही है अतः तरह की इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

मोबाइल शाप में लाखों की सम्पत्ति चोरी
सीतापुर(यूपीएसएस)। थाना अटरिया क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक मोबाइल शाप पर धावा बोलकर बीस हजार की नकदी समेत करीब तीन लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त दुकान मालिक ने चोरी की तहरीर अटरिया थाने में दे दी है। पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अटरिया कस्बे में मुख्य हाइवे बाजार से चंद कदम की दूरी पर नीलगांव मार्ग पर स्थित शिवा मोबाइल शाप का ताला तोड़कर अज्ञात चोर वहां से बीस हजार रुपये कीमत का लैपटाप, 110 मोबाइल सैमसंग, नोकिया, लावा, माइक्रोमैक्स व अन्य कम्पनियों के कीमत लगभग दो लाख रुपये, रीचार्ज कूपन कीमत करीब 40 हजार रुपये, 20 हजार की नकदी आदि सामान उठा ले गये। दुकान मालिक को चोरी होने की सूचना सुबह पड़ोस के दुकानदारों से मिली। उसने अटरिया थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को मिले 50 लाख की सहायता: हरीश
सीतापुर(यूपीएसएस)। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में न्यायिक कार्य विरत रहकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें मांग की कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाये उन्हे सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेन्स उपलब्ध कराये जाये तथा मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को तत्काल बिना किसी भेदभाव के 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।
उक्त ज्ञापन महासचिव दिनेश कुमार सिंह मौर्य द्वारा अधिवक्ता साथियों के साथ जिलाधिकारी को सौपा गया। ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अवस्थी, उपाध्यक्ष विकेश सिंह, विवेक शुक्ला, राकेश चौधरी, संयुक्त सचिव प्रेमरत्न कटियार, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, सदाशिव त्रिवेदी, संदीप त्रिपाठी, सुनील सिंह गौर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राममोहन पाण्डेय, पूर्व सचिव राकेश अवस्थी, मुकेश चौधरी, रामसरन, इशरत अली खां, जमील अहमद खां, शैलेन्द्र वर्मा, रत्नेश द्विवेदी, हरिकिशोर त्रिवेदी सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद थे। चूकि आज उक्त प्रस्ताव के अनुपालन में प्रदर्शन कर टेªजरी के घेराव का भी प्रस्ताव था। परन्तु बार एसोसिएशन के सदस्य व लोकतन्त्र सेनानी तथा नामित सभासद अधिवक्ता राजेन्द्र सिंन्हा के आकस्मिक निधन पर प्रातः शोक प्रस्ताव पारित होने के कारण अध्यक्ष द्वारा प्रदर्शन व टेªजरी के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। शोक प्रस्ताव में वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजमोहन नाथ डींगर, राकेश अवस्थी, शैलेन्द्र यादव, जमील अहमद खां, इशरत अली खां, बाबूलाल गौड़ ने राजेन्द्र सिन्हा के जीवन पर प्रकाश डालते हुये शोक प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर अध्यक्ष ने शोक प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सदाशिव त्रिवेदी, रामकुमार वर्मा, बुद्धि प्रकाश मिश्र, अखिलेश मिश्र, संयोग सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी, शिवकुमार शुक्ल सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
 

प्रतिबन्धित समय में भी गुजरते है भारी वाहन
सीतापुर(यूपीएसएस)। शहर के व्यस्तम हसन अली चौराहा का यह चौराहा नो इण्ट्री जोन में आता है। यहां पर निर्धारित समय के पहले किसी भी भारी वाहन का आना जाना वर्जित है। फोटो दर्शा रही है कि किस तरह यातायात पुलिस के सर से इस चौराहे से भारी वाहन प्रतिबन्धित समय पर भी गुजर रहे है और किस तरह से इन भारी वाहनों के आवागमन से यातायात प्रभावित हो रहा है। जबकि इस चौराहे पर यातायात के मुख्य आरक्षियों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद ट्रक आदि गुजर रहे इन वाहनों पर कार्यवाही की बजाय उन्हे निकालने के प्रयास यातायात पुलिस कर रही है। कुल मिलाकर यह चित्र दर्शा रहा है कि किस तरह से यातायात पुलिस और क्षेत्रीय ट्रान्सपोटरों का तालमेल चल रहा है और उसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।

कई वांछितो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सीतापुर(यूपीएसएस)। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अटरिया पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 33/16 धारा 363, 366 मे वांछित चल रहे अभियुक्त सुभाष शर्मा पुत्र नन्हा निवासी गुलहरिया थाना अटरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। खैराबाद एचसीपी शीतला प्रसाद मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 117/16 धारा 498ए, 304बी व 3/4 दहेज अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त मुनेन्द्र कुमार पुत्र करूणा श्ंाकर निवासी अखवल खुर्द थाना खैराबाद को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं कमलापुर थाने के उपनिरीक्षक फिरोज अहमद मय हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 62/16 धारा 354ए, 504, 383 में वांछित चल रहे अभियुक्त कौशल शर्मा पुत्र बिहारी लाल पटिया कलां थाना रामपुर कलां को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

प्रतियोगिता 20 से 30 अप्रैल तक
सीतापुर(यूपीएसएस)। बार एसोसिएशन द्वारा कैरम डबल्स वर्ग व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अधिवक्ताओं के मध्य किया जा रहा है। जिसमें बार एसोसिएशन सभागार में बार एसोसिएशन सीतापुर के सदस्यों द्वारा लाटरी सिस्टम से कैरम प्रतियोगिता हेतु 12 जोडो का़ चयन किया गया। जिसको 4 पूलों में विभाजित किया गया है जो कैरम प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगें तथा तथा शतरंज प्रतियोगिता हेेतु 10 प्रतियोगी चयनित किये गये है जो पूलों में प्रतिभाग करेगें प्रतियोगिता लीग मैंचो के आधार पर खेली जायेगी। जिसके पश्चात सेमीफाइनल व फाइनल मैंच खेले जायेगें तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। प्रतियोगिता का शुभारम्भ न्यायिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

हटाये गये लहरपुर के दो संकुल प्रभारी
सीतापुर(यूपीएसएस)। तेज तर्रार जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी की कार्यशैली के सकारात्मक परिणाम बेसिक शिक्षा विभाग में दिखाई देने लगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्बद्ध दो संकुल प्रभारियों को हटाकर योग्य व अनुभवी संकुल प्रभारियों को नियुक्त किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर कृष्ण कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्रभारी अकबरपुर के संकुल प्रभारी ज्ञान वर्मा तथा लच्छन नगर संकुल प्रभारी कुलदीप कुमार को हटाकर अपने अपने विद्यालय भेज दिया है। यह दोनो अध्यापक संकुल प्रभारी के पद पर सम्बद्ध थे। अब इनके स्थान पर अकबरपुर के संकुल प्रभारी जूनियर हाईस्कूल के वरिष्ठ अध्यापक फुरकान अली को बनाया गया है। इसी प्रकार लच्छननगर के संकुल प्रभारी सेवकराम को नियुक्त किया गया है। विदित हो कि अभी तक दो अध्यापक जो सम्बद्ध थे उनका सम्बद्धीकरण निरस्त कर अपने अपने विद्यालयों को वापस किया गया है। नवनियुक्त संकुल प्रभारी अकबरपुर के अध्यापक फुरकान अली व लच्छन नगर के अध्यापक सेवकराम की नियक्ति से शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार होगा ऐसी चर्चाएं क्षेत्र में की जा रही है।

 

कानून व्यवस्था और विकास चुनावी मुद्दाः मायावती यूपी पुलिस की पहलःमहिला सुरक्षा के लिए डीजी के विशेष निर्देश
प्रापर्टी विवाद में मां-बेटी की हत्या, एक घायल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
सूबे में बनेंगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार-केशव सीएम ने कन्नौज से दिया छह माह में चुनाव का संकेत
आजम खां ने राजभवन पर फिर साधा निशाना भाजपा का लक्ष्य 265 प्लसः केशव मौर्य

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET