U.P. Web News
|

Article

|
|
|
Election
|
|
|
|
|
     
   News  
 

   

पोषण मिशन के 13 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
Publised on : 17 April 2016,  Last updated Time 16:29

लखीमपुर-खीरी।  (उप्रससे)। जनपद के चंदनचौकी स्थित प्राथमिक विद्यालय रामनगर में आयोजित राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत 13 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आकाशदीप एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा व उपजिलाधिकारी पलिया आलोक कुमार वर्मा उपास्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा गोद लिये गये ग्राम धुसकिया, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिये गये ग्राम रामनगर की गर्भवती महिलाएं व कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को इस कार्यक्रम के दौरान पोषाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर ताजा बना हुआ पोषित आहार भी जिलाधिकारी एवं आकंक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा वितरित किया गया। राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत आयोजित कार्यक्रम में आये हुए अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी आकाशदीप ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज और देश को सुढ़़ण बनाने हेतु बच्चों की देखभाल में विशेष ध्यान दिया जाये क्योकि वह आने वाले देश के कर्णधार है यदि माताओं बच्चों की देखभाल ढ़ग से नही की जायेगी तो उनका विकास बाधित हो जायेगा। बच्चेें हमारे देश का भविष्य है और माताएं भविष्य निर्माता। इसलिए कुपोषण से बचने के लिए हरसम्भव प्रयास किये जाने चाहिए तथा हम सभी को जनपद को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर आकंक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि कुपोषण का खतरा गर्भवती महिलाओं को अधिक रहता है। इसलिए उन्हें पोषक आहार उचित मात्रा में अवश्य दिया जाये। उन्होने कहा कि यह 13 दिवसीय कार्यक्रम पूरे मनायोग से सफल बनाये जिससे कि जनपद को कुपोषण मुक्त करने का प्रयास सफल हो। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी आकाशदीप ने अतिकुपोषित बच्चें शिवान्त पुत्र रवि को ताजा बना हुआ हलवा अपने हाथों से खिलाया तथा आकंक्षा समिति की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने गर्भवती महिला माया पत्नी विनोद को ताजा बना पोषित आहार अपने हाथो खिलाया। इस मौके पर 40 लोगों को पोषण किट वितरित की गयी। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, एडिशनल सीएमओं बी0बी0राम, मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने किया।
 

बदमाश ने किसान से मांगी रंगदारी
लखीमपुर-खीरी। जिले में बग्गा का नाम आते ही एक बार फिर हलचल तेज हो गई हैं। निघासन थाना क्षेत्र के एक प्रगतिशील किसान को बग्गा के नाम से फोन कर पांच लाख रूपये की रंगदारी की धमकी मिली है जिसके बाद कस्बे सहित क्षेत्र के लोग खौफजदा हो उठे है। हालाकि पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं लेकिन स्थानीय व्यापारी के जेहन मे फिर से बग्गा का खौफ घूमने लगा हैं। बता दे कि थाना क्षेत्र के गांव जोखीपुरवा निवासी जयप्रकाश मौर्य पुत्र रामस्वरूप को गत दिनों से लगातार एक ही नम्बर से फोन आ रहा हैं और फोन कर्ता द्वारा कहा जा है कि मै बग्गा बोल रहा हूॅं और मुझे तत्काल पांच लाख रूपये मेरे बताये हुये स्थान पर भिजवा दो अन्यथा मै किसी भी दिन तुम्हरा या तुम्हारे घर के किसी सदस्य का आपरहण करवा दंूगा। लगातार फोन कर धमकी दिये जाने से पीडि़त ही उसके परिवार वाले भी खौफजदा और बग्गा के भय के चलते वह घर से नही निकल रहे हैं। एक ही नम्बर से तीन बार फोन कर फिरौती मागंे जाने की शिकायत पीडि़त ने शनिवार देरशाम निघासन पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए पीडि़त के बयानों करे के बाद मामले को दर्ज कर जंाच शुरू कर दी हैं। इस सम्बंध मे पुलिस क्षेत्राधिकारी मो इब्राहिम ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। लेकिन प्रथम दष्टया मामला किसी खुराफाती दिमाग का लग रहा हैं।
असलहो के दम पर बदमाशो ने लूटे मुर्गे व नकदी
लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन के ढखेरवा कस्बे मे एक मुर्गा फार्म पर बीती रात असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने एक पोल्ट्री फार्म पर मुर्गों की रखवाली कर रहे पांच लोगों को बंधक बनाकर मुर्गा और नगदी समेत मोबाइल लूट ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में मुर्गा फार्म चला रहे अवधेश कुमार, जमाल अहमद ने बताया है कि उनका ढखेरवा के धौरहरा मार्ग पर क्रेशर के पास मुर्गा फार्म संचालित है। जमाल और अवधेश अपने लेवर कमलेश कुमार, मिश्री लाल तथा छोटू के साथ फार्म में ही सो रहे थे कि तभी शुक्रवार मध्य रात के बाद आधा दर्जन नकाब पोश असलहाधारी बदमाशों ने तमंचों की नोक पर सभी को बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने तीन मोबाइल, सोलर प्लेट, बैटरी, बीस मुर्गा और सात सौ रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। लूट के दौरान विरोध करने पर लेवर मिश्री लाल की बदमाशों ने पिटाई कर दी। लूट की सूचना से इलाके में दहशत है।

कानून व्यवस्था और विकास चुनावी मुद्दाः मायावती यूपी पुलिस की पहलःमहिला सुरक्षा के लिए डीजी के विशेष निर्देश
प्रापर्टी विवाद में मां-बेटी की हत्या, एक घायल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
सूबे में बनेंगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार-केशव सीएम ने कन्नौज से दिया छह माह में चुनाव का संकेत
आजम खां ने राजभवन पर फिर साधा निशाना भाजपा का लक्ष्य 265 प्लसः केशव मौर्य

News source: UP Samachar Sewa

News & Article:  Comments on this upsamacharsewa@gmail.com  

 
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET