onLoad="start()">
 
U.P. Web News
|
|
|
|
|
|
|
|
|
 
  Hapur /   हापुड़  
 
Home>News>Hapur (Panchsheel Nagar)
तहसील दिवस में आयी 15 शिकायत, निस्तारण एक नही
हापुड़, 07 दिसम्बर 2016 (उ.प्र.समाचार सेवा)। जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए लगने वाले तहसील दिवस किस प्रकार शो मात्र बनकर रह गये हैं इसकी स्थिति देखनी हो तो यहां हापुड़ की पालिका के सभागार में आयोजित तहसील दिवस की स्थिति देखी जा सकती है। जहां तमाम सरकारी अमले व आला अधिकारीयों की मौजूदगी में आयी कुल 15 शिकायतों में से किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नही हो सका। Read More
हापुड़ः लूट में नाकाम बदमाशो ने मारी गोली

हापुड़, 07 अगस्त 2016 । ( उ.प्र.समाचार सेवा)। एटीएम से पैसा निकालकर अपने बच्चे के साथ घर जा रहे मौहल्ला नूरवफान निवासी स्कूटी सवार एक व्यक्ति को लूटने के प्रयास में नाकाम रहने पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा टांग में गोली मारकर घायल कर फरार होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले के अनुसार मौके पर मौजूद कुछ लोगों को अपनी ओंर बढ़ते देख बदमाश फरार हो गये। सूचना पर एएसपी और सीओ ने घटना का स्थलीय मुआयना कर जानकारी प्राप्त कर घायल को अस्पताल में भर्ति कराया है। Read More

विभिन्न मांगो को लेकर लोजपा ने किया प्रदर्शन

हापुड़, 05 अगस्त 2016 । ( उ.प्र.समाचार सेवा)। लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प0 उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जोगेंन्द्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां पालिका परिषर स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकारी नोकरीयों में आरक्षण को पूरा किये जाने तथा निजि कम्पनीयों में आरक्षण लागू किये जाने की मांग करते कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव पूर्व कियं अपने वादे पूरा करें। Read More

अवैध शराब के साथ आबकारी निरिक्षक का भाई गिरफ्तार

हापुड़। ,  03 अगस्त 2016 । (उ.प्र.समाचार सेवा)। जनपद अमरोहा के गजरौला की एमबीए कॉलोनी में स्थित एक मारबल व टाईल्स के शोरूम पर की गई कार्यवाही में जिला अमरोहा आबकारी विभाग के प्रभारी विजय सौलंकी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने हापुड़ में तैनात एक आबकारी निरीक्षक के भाई को लगभग एक लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। Read More

बीज विक्रेता के खिलाफ भाकियू का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

हापुड़ ,  03 अगस्त 2016 । (उ.प्र.समाचार सेवा)। गोभी के बीज पर दाम से अधिक पैसों की मांग का विरोध कर रहे किसानों को मारपीट कर घायल करने वाले दुकान स्वामी भाजपा नेता व गढ़ कोतवाली प्रभारी द्वारा पांच लाख की रिश्वत लेकर भाकियू के एक नेता को बलात्कार के मामले मे झूंठा फंसाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों कार्यकर्ता यहां हापुड़ कलैक्ट्रेट पर पंहुचे। Read More

प्रदर्शन को सफल बनाने हेतू लोजपा ने किया जनसंपर्क

हापुड़  ,  02 अगस्त 2016 । (उ.प्र.समाचार सेवा)। लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प0 उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जोगेंन्द्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम गोंदी, सलाई, सुल्तानपुर, काठीखेड़ा, हसनपुर व ततारपुर आदि का तुफानी दौरा करते हुए पार्टी द्वारा अगले सप्ताह प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगो का आवव्हान किया। Read More

कांवरियों के प्रवाह से शिव रंग में रंगी हापुड़ नगरी

हापुड़, 31 जुलाई 2016 । (उ.प्र.समाचार सेवा)। कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में आज हापुड़ नगरी के कावंडीयां आज सुबह से ही हापुड़ नगर में वापिस आरम्भ हो गये हैं। जिसके बाद हर हर भोले, बम बम भोल आदि जयकारों से तमाम नगरी पूरी तरह शिव रंग में रंगी नजर आ रही है।     Read More

अभद्र टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन

हापुड़ । (उ.प्र.समाचार सेवा) । राजपूत महासभा हापुड़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां हापुड़ कलैक्ट्रेट में अपरजिलाधिकारी अविनाश राय से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में राजपूत महासभा ने महिलाओं के उपर की जाने वाली अभद्र टिप्पणीयो को लेकर नाराजगी जताते हुए इन्हे बंद किये जाने व बसपा नेता नसीमुददीन सिद्विकी की गिरफ्तारी की मांग की है। Read More

डेरा प्रेमियो ने सात दिवसीय छबील कैंप का आयोजन किया
मुरादनगर। । (उत्तर प्रदेश समाचार सेवा)। राहगीरो को शीतल जल पिलाकर पाई लाखो दुआए
अगले दस दिनों पिलाया जाएगा नि:शुल्क जल ज्येष्ठ माह की तपती गर्मी के चलते आमजन जन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहँा इन दिनों सूर्यदेवता के तल्ख तेवरो ने गर्मी बढा दी है। अब तो दिन निकलते ही गर्म हवाएं चलनी शुरू होता है ओर शाम तक लोग भीषण गर्मी का सामाना करते रहते है।
Read More
अश्लील हरकत का विरोध किया तो प्रेमी युगल ने महिला को पीटा

मुरादनगर। अश्लील हरकत का विरोध करने पर दो महिलाओं ने एक महिला को ईट व धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ एक गांव मे किराये के मकान पर रहता है। वह राज मिस्त्री का कार्य करता है।    Read More

पांच हजार में कराया प्रधान ने दलित महिला की इज्जत का सौदा

हापुड़- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी एक दलित महिला ने गांव के ही पांच युवकों पर सामुहिक बलात्कार करने का आरोप लगाते पुलिस से मांगा न्याय लेकिन पुलिस ने थाने से दुत्कार कर भगाया। गांव के प्रधान ने आपसी मामला बताकर पंचायत में आरोपियों की पिटाई कर व पचास हजार रूपये में फैंसला करा दिया है। Read More

हापुड़ में गेहूं से भरा ट्रक लूटा, चालक परिचालक को जंगल में फेंका

हापुड़-12 मई थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्टï्रीय राजमार्ग 24 पर कार सवार बदमाशों ने गेहूं से भरा ट्रक लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक परिचालक के साथ मारपीट कर उन्हें बाबूगढ़ क्षेत्र में सडक़ किनारे फेंककर फरार हो गये। read more

हापुड़ में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

हापुड़/थाना बहादुरगढ़, दिनांक 11-05-2016 को समय 1030 बजे थाना बहादुरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेहल निवासी श्री अमीचन्द उम्र 60 वर्ष पुत्र मान सिंह की मोटर साइकिल से जाते समय ग्राम नानई के पास अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी । read more

Hapur: कैशियर को गोलीमार लूटे ढाई लाख

हापुड़- आवास विकास कॉलोनी स्थित एक फाईनेंस कम्पनी के कैशियर को मोदी नगर रोड़ पर पीछे से आये बाईक सवार दो बदमाशों ने गोलीमार कर दो लाख पेंसठ हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गये। read more

बुद्घ शिक्षा संस्थान का धम्माचाई  अन्तरराष्ट्रीय अनुसंधान केन्द्र से करार

हापुड़। जिला मुख्यालय स्थित बुद्घ शिक्षा संस्था द्वारा धम्माचाई अंर्तराष्टï्रीय अनुसंधान केन्द्र आस्ट्रेलिया के साथ तथागत बुद्घ की शिक्षाओं का बिना किसी नस्लीय एवं धार्मिक भेदभाव के प्रचार प्रसार करने हेतु पांच वर्षीय करार किया गया है। read more

ब्रजघाट में दो हिस्सों में बंटीं पदमावत एक्सप्रेस, नौ डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

हापुड़। दिल्ली से प्रतापगढ जा रही पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन 14206 डाउन रविवार की रात ब्रजघाट के समीप पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। read more

मरीज बनकर आये बदमाशो ने डॉक्टर को लूटने का किया प्रयास

मुरादनगर। चिकित्सक के घर में सोमवार देर सायं मरीज बनकर आये बदमाशो ने लूट का प्रयास किया। चिकित्सक की पत्नी के शोर मचाने पर कॉलोनीवासियो से घिरता देख बदमाश फरार हो गए। बदमाशो के साथ आई एक महिला को कॉलोनीवासियो ने दबोच लिया और पुलिस को सौप दिया। महिला सहित बदमाशो की संख्या पांच बताई जा रही है।read more

विद्युत कनेक्शन लगा नहीं,भेजा चालीस हजार का बिल

हापुड़-20 अप्रैल विद्युत विभाग आये दिन किसी न किसी कार्य करने को लेकर सुर्खियों के बना रहता है। इस बार विद्युत विभाग ने कनेक्शन लगाये बिना बुजुर्ग व्यक्ति का 40 हजार का बिल भेज दिया। read more

हापुड़ में बाइक सवारों ने दिन दहाड़े महिला से चेन लूटी
बलात्कार में विफल होने पर महिला से 50 हजार लूटे
आरोपः हापुड़ में जिला पंचायत सदस्य ने किया तालाब पर कब्जा
तहसील दिवस से फिर मायूस लौटे फरियादी
हापुड़-20 अप्रैल। शासन के निर्देश पर लगने वाले तहसील दिवस को आयोजन नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अनिल ढींगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित किया
गया। जिसमें मौके पर आई 41 में से 5 शिकायतों में निस्तारण कर दिया
read more
आरडी कालेज में कैंपस प्लेसमेंट में 25 छात्रो का चयन

मुरादनगर। (उप्रससे)। एनएच-58 पर गाँव मिल्क दुहाई स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल व सिविल इंजीनियिरिंग क्षेत्र की पॅुज लॉयड कम्पनी ने सोमवार को कॉलेज परिसर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें 2.80 लाख रुपये के पैकेज पर 25 छात्रों का चयन किया। read more

मुरादनगर में पेट्रोल पम्प फूंकने की कोशिश

मुरादनगर। (उप्रससे)।रावली सुराना मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात्री बाईक सवार युवको को पेट्रोल न मिलने से नाराज युवको ने पेट्रोल पंप को तबाह करने क ी नियत से वहँा पर लगी मशीन में आग लगाने का प्रयास किया। मशीन के कपडे में लगी आग को देख वहँा पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियो ने तत्परता दिखाते हुये आग पर काबू पाया। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि एक युवक फरार हो गया। read more

ITS Muradnagar:बायोटेक विभाग में हुई विदाई पार्टी

मुरादनगर। आई.टी.एस पैरामेडिकल के बायोटेक विभाग ने बी.एस.सी. बायोटेक अन्तिम
वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप
प्रज्जवलन व मॉ शारदा की वन्दना से आरम्भ हुआ। कार्यक्रम के दौरान डी0एस0 जौली
ने सभी बी.एस.सी. अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना
करते हुये उन्हें जीवन में सफल होने का आर्शीवाद दिया।
read more

मुरादनगरः दुष्कर्म का आरोपी उठाएगा शादी का आधा खर्च

मुरादनगर। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया। अब आरोपी पक्ष
किशोरी की शादी का आधा खर्च वहन करेंगा। यह फैसला शनिवार को बिरादरी के
गणमान्य लोगों ने किया।
read more

कार्ड बदलकर हजारो की नगदी उडाई
मुरादनगर। एटीएम कार्ड बदलकर युवती के खाते से हजारो का कैश निकाल लिए।
पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
read more
गंगनहर में 3 वर्षीय बच्ची का शव मिलनेे से फैली सनसनी,
मुरादनगर। एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची का शव गंगनहर में मिलने से सनसनी फैल गई
है। सूचना पर पहँुची पुलिस ने शव को गंगनहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये
भेज दिया। शव की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही
है। आशंका जताई जा रही है बच्ची की हत्या कर छिपाने की नियत से गंगनहर में
फेंका गया है।
read more
गेहूँ खरीद को लेकर सरकार उदासीन

हापुड़, 13 अप्रेल। प्रदेश में गेहूँ की फसल की कटाई शुरू हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैंलेकिन शासन द्वारा अभी तक गेहूँ खरीद केन्द्रों की स्थापना नहीं की हैजिससे किसानों को अपने गेहूँ ओने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। read more

तीन घरों में लाखों रुपये की नगदी व जेवरात चोरी

हापुड़, 12 अप्रैल। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बीती आधी रात को चोरों ने
तीन घरों में परिवार के सदस्यों को बेहोश कर लाखों रुपये के जेवरात व
नगदी चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।
read more

रंगदारी नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को मारी गोली

हापुड । जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली निवासी प्रॉपर्टी डीलर द्वारा रंगदारी नहीं देने पर के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए परिजनों ने स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हालत चिन्ताजनक देख चिकित्सकों ने घायल को मेरठ रेफर कर दिया। घायल के पिता ने मोहल्ला निवासी चार नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। read more

सर्राफा व्यापारी 40 वें दिन भी हड़ताल पर

हापुड़- (उ.प्र.समाचार सेवा)। गत मार्च माह में लोकसभा में वर्ष 2016-17 का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा ज्वैलरी व्यापार पर एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी लगाने के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने 40वें दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। read more

सपा प्रत्याशी की कैसे लगेगी नैया पार,कार्यकर्ताओं में दो फाड़

हापुड़- (उ.प्र.समाचार सेवा)। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मिशन 2017 की सफल बनाने की तैयारी में जुटे है। जिससे पार्टी पुन:सत्ता में आ सके। लेकिन जनपद हापुड़ में उनका मिशन अभी से असफल होता नजर आ रहा है। क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गये है। read more

मंदिरों में गूंजे रहे माता रानी के जयकारे

हापुड़- (उ.प्र.समाचार सेवा)। नवरात्रि शुरू होने के बाद से नगर के मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह शाम भक्तों की लग रही है। द्वितीय नवरात्रि पर बच्चों ने भी व्रत रखकर मंदिरों में पहुंचकर माता की पूजा अर्चना कर जयकारे लगाये। read more

Hapur: नेशनल हाई-वे पर छात्र का अपहरण कर कार, नकदी लूटी

हापुड़- (उ.प्र.समाचार सेवा)।  शनिवार की तडक़े कार सवार हथियारों से लैंस बदमाशों ने छात्र से कार व हजारों की नगदी लूट ली। बदमाश छात्र को जंगल में फेंककर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़त छात्र ने थाने पहुंचकर लूटपाट की घटना की जानकारी दी। read more

महिला कोच से चार लोगों को लिया हिरासत में

हापुड़(उ.प्र.समाचार सेवा)।मुरादाबाद से दिल्ली जा रही ट्रेन में महिला कोच में पुरुष यात्रियों के जबरन घुसने की सूचना पर ट्रेन को हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर रेलवे पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया।read more

हापुड़ः शुगर मिल में हादसा, तीन की मौत, चार गंभीर
हापुड़ (उ.प्र. समाचार सेवा)।  मिल में शीरे के टैंक में दम घुटने से ठेकेदार सहित तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गये। जबकि उन्हें बचाये गये चार कर्मचारी जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गये। read more
ट्रक-कार भिडन्त में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत
Publised on : 28 May 2014  Time 22:54

हापुड़। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पिलखुआ के पास हुई ट्रक-कार की टक्कर में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। गाजियाबाद के विजयनगर निवासी परिवार वट अमावस्या पर ब्रजघाट से स्नान करके लौट रहा था। read more

Hapur:चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी न करें:डीएम
Tags: UP News, Hapur, DM Rajesh Kumar Singh
Publised on : 11 March 2014 Time: 21:24

Rajesh Kumar Singh DM Hapurहापुड़-11 मार्च जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने नौ मार्च को संपन्न हुए बूथ दिवस की समीक्षा की,जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया,चुनाव आयोग के निर्देशों को गंभीरता लें। उन्होंने तहसीलदार धौलाना को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी नहीं करें। प्राप्त होने वाले प्रपत्र 6,7,8 को समयबद्घता से निस्तारित करें read more

अपराधियों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत करें कार्रवाई:एसपी

MP Singh SP Hapurहापुड़-11 मार्च  पुलिस अधीक्षक एम.पी सिंह ने कहा कि त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्ती बरते,लेकिन अपना व्यवहार विनम्र रखे। अपराधियों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ साथ संदिग्ध अपराधियों पर भी पुलिसकर्मी कड़ी नजर रखे। असलाह धारकों से असलाह जमा करायें। read more

चोरी के बाद दुकान में लगा दी आग

हापुड़-11 मार्च जनपद में चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगने लगा हैं,कि चोरों के आगे पुलिस बेबस हो गयी हैं। बीती रात्रि भी चोरों ने बंद दुकान व मकान से हजारों की नगदी व लाखों के आभूषण चोरी कर ले गये। चोर जाते हुए घर में आग लगा गये। जिससे मकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त लोगों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बंधित थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं। read more

Hapur: छह मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली
Tags: Hapur News मकानों में आई दरारें,फंूके बिजली के उपकरण
Publised on : 10 March 2014 Time: 19:22

UP News, हापुड़-10 मार्च मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार की सुबह मौसम खराब होने पर
तहसील क्षेत्र के गांव दोयमी में आकाशीय बिजली गिरने से छह मकानों में
दरार आ गयी। इसके अलावा मकानों में रखे बिजली के उपकरण फूंक गये। इस घटना
से गांव में अफरा तफरी मच गयी।
 read more

गीता हत्याकांड:गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे भूख हड़ताल

Tags: Hapur, Geeta Murder Case
Publised on : 08 March 2014 Time: 20:33

UP Samachar Sewa हापुड़-8 मार्च जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव गौंदी निवासी महिला गीता हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी हैं। read more

Hapur:व्यापारियों ने किया बिक्री कर कार्यालय पर प्रर्दशन
Tags: Hapur, Traders demonstraion on sale tax office
Publised on : 06 March 2014 Time: 19:15
हापुड़ 6 मार्च । व्यापार कर अधिकारियों द्वारा जनपद के धान व्यापारियों
को भेजे गए नोटिस के विरोध में आज संयुक्त व्यापार मण्डल व जिला उद्योग
व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आज व्यापारियों ने व्यापार कर कार्यालय पर
प्रर्दशन कर हंगामा व नारेबाजी की। Read more
Hapur: अब गांवों में ही बनेंगे ई-प्रमाण पत्र
e-village project ready begun to statrt in Hapur district
Tags: E Certificate, E Governance Govt OF India
News source: Amit Agarwal from UP Samachar Sewa
Publised on : 22 July  2012, Time:  19:10

हापुड़-22 जुलाई। Hapur  जुलाई माह में स्कूल कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया में लगने वाले आय,जाति,मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को तहसील मेें चक्कर काटने से छुटकारा मिल जायेगा। क्योंकि अब जनपद के विभिन्न गांवों में 25 जन सेवा केन्द्रों की स्थापना कार्य पूर्ण हो गया है। जबकि 59 केन्द्रों की स्थापना होनी है। इन केन्द्रों पर प्रमाण पत्र सहित 22 सरकारी सेवायें प्रदान की जायेगी।
मुख्य सचिव के आदेश पर आईटी विभाग लखनऊ से आये राहुल सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को हस्ताक्षर करने सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया। जिसके सम्बन्ध मेें जिला प्रबन्धक जन सेवा केन्द्र परियोजना जितेन्द्र यादव ने बताया कि जनपद पंचशील नगर में भारत सरकार के नेशनल ई गवर्नेन्स प्लान के तहत प्रति छह राजस्व ग्राम पर एक ग्राम स्तरीय उद्यमी का चयन कर 59 जन सेवा केन्द्रों की स्थापना की जानी है। जिसमें से 25 ग्राम स्तरीय उद्यमियों का चयन कर 25 जन सेवा केन्द्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। शेष केन्द्रों की भी शीघ्र स्थापना कर दी जायेगी। पूर्ण रूप से स्थापित केन्द्रों पर आज सोमवार से ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से 22 सरकारी सेवायें प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ब्लाक गढ़मुक्तेश्वर में आलमनगर,बहादुरगढ़,बदरखा,अल्लाबक्सपुर, शेरपुर,ब्लाक सिंभावली में तिगरी,माधापुर,श्यामपुर जट्ट,राजपुर,बंगौली,खुडलिया,भरना,बक्सर,हापुड़ ब्लाक में भडंगपुर,भटियाना,बछलौता,शाहपुर जट्अ,ददायरा,गिरधरपुर तुमरैल व ब्लाक धौलाना में आजमपुर,धौलाना,निधावली,सपनावत,बझेड़ा कला,कमरूद्दीननगर में जन सेवा केन्द्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है। इन केन्द्रों में से पूर्ण रूप से स्थापित हो चुके केन्द्रों पर आज सोमवार से आय जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास,मृत्यु,जन्म,विकलांग,वृद्घावस्था पेंशन,विकलांगता,विधवा पेंशन,रोजगार पंजीकरण,राजस्व कोट केस,केस ट्रैकिंग,राजस्व कोर्ट केस फाइनल आर्डर जनरेशन,डयूज एवं रिकवरी और राशन कार्ड आदि बनाये जायेंगे।

Hapur: खाप पंचायतों का तुगलकी फरमान निन्दनीय: अलका
Women wing opposes  Khap rules for girls
Tags: Khap Panchayat, Alka Nim
News source: Amit Agarwal from UP Samachar Sewa
Publised on : 22 July  2012, Time:  19:12

हापुड़-22 जुलाई। Hapur नारी दहेज उन्मूलन संस्था की मोहल्ला राजीव विहार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अलका निम ने कहा कि खाप पंचायतों का फरमान संकीर्ण सोच है। खाप पंचायतों का यह फैसला महिलाओं के अधिकारों का हनन है।
उन्होंने कहा कि यदि खाप पंचायतें माहौल बदलना चाहती है। तो पुरुषों को शराब पीना,जुआ खेलना,गुटका आदि जैसी बुराईयां समाज से खत्म कराये। महिलाओं की आजादी पर पाबन्दी लगाना किसी भी पंचायत का अधिकार नहीं है। समाज मेें फैली बुराईयों पर रोक न लगाये ,कि महिलाओं पर शिक्षित समाज की महिलाएं जब पढऩे या नौकरियों पर जाती है। तो उन्हें अपने मोबाइल की बहुत आवश्यकता होती है। खाप पंचायतों का यह फरमान बेहद तुगलकी है। जिसे महिलायें कभी सहन नहीं करेगी।
बैठक में उपस्थित सभी महिला पदाधिकारियों ने ऐसी खाप पंचायतों के फरमान के विरुद्घ हमारी संस्था आंदोलन करेगी।इस अवसर पर अरुणा निमेष,विमला कश्यप,पिंकी गहलौत,राजकुमारी,शकुन्तला,संगीता,सुनीता,ममता कश्यप,सरोज भारती आदि उपस्थित थे।

विद्युत कटौती पर आक्रोशः जेई को बंधक बनाकर दो घंटे धूप में बैठाय
News source:  U.P.Samachar Sewa
Publised on :  14 June  2012, Time: 18 : 59

Hapur, 14 June  2012, Uttar Pradesh Samachar Sewa , हापुड़, 14 जनवरी। (उप्रससे)।   विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर गांव धनौरा के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों ग्रामीणों ने मोदी नगर रोड स्थित बिजली घर का घेराव कर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। मौके पर एसडीओ के नहीं आने पर ग्रामीणों ने जेई व लाइनमैन को दो घंटे तक बंधक बनाकर बिजली घर का ताला लगाकर विद्युत सप्लाई बंद कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को समझाकर शांत किया। और विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव धनौरा में पिछले दो सप्ताह से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी। जिस कारण किसानों की खेतों में खड़ी फसलें सूख रही थी। किसानों का आरोप है कि उन्हें 24 घंटे में दो घंटे ही मिल रही थी। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। किसानों ने विद्युत सप्लाई सुचारू कराने की विद्युत अधिकारियों से मांग की। लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। जिससे क्षुब्ध होकर दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे मोदी नगर रोड स्थित बिजली घर पहुंचे। उन्होंने बिजलीघर का घेराव कर विद्युत अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर अधिशासी अभियंता को बुलाने की मांग की। लेकिन उनके नहीं आने पर ग्रामीणों ने वहां मौजूद जेई महेश निराला व लाइमैन को बंधक बनाकर दो घंटे तक धूप में बैठाये रखा। जिसके पश्चात प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बिजलीघर का ताला लगाकर विद्युत सप्लाई बंद कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जेई व लाइनमैन का मुक्त कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।प्रदर्शन करने वालों में योगेश्वर त्यागी,जसवीर त्यागी,पूरन,बब्बू शर्मा,कुलदीप शर्मा,कुलदीप त्यागी,नितिन,सुन्दर,कल्याण,घनश्याम,श्रंद्घानंद त्यागी आदि शामिल थे।


नामांकन रद्द होने पर विवाद, डीएम को घेरा

हापुड़-14 जून बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह की पत्नी सुषमा सिंह का नामांकन रद्द हो जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम का घेराव कर कांग्रेस विधायक गजराज सिंह की पत्नी लज्जा सिंह का नामांकन पत्र रद्द करने की मांग की। आरोप है कि विधायक की पत्नी मौजूदा समय में जिला पंचायत सदस्य हैं और उन्होंने दो-दो स्थानों से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया हुआ है जो धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। कांग्रेस विधायक ने निर्वाचन अधिकारी से सांठगांठ करके अपनी पत्नी का नामांकन रद्द नहीं होने दिया। उक्त मामले की जानकारी करके डीएम ने मामले की कराने के लिए तीन दिन का समय मांगा है। वहीं कांग्रेस के बागी उम्मीदवार भी विधायक की पत्नी का टिकट रद्द होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह की पत्नी सुषमा सिंह का नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी ने इस वजह से रद्द कर दिया था कि पूर्व विधायक अनुसूचित जाति से है और उनकी पत्नी सुषमा सिंह स्वर्ण जाति की जैन समाज से है। तर्क था कि शासनादेश के अनुसार महिला भले ही किसी समाज के व्यक्ति से विवाह क्यों न कर ले उसकी जाति बदलेगी। अब क्योंकि हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए सुरक्षित है इसलिए पूर्व विधायक की पत्नी यह चुनाव नहीं लड़ सकती।
सुषमा सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी संयुक्ता समददर से तीन दिन पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह की पत्नी लज्जा सिंह का नामांकन रद्द करने की मांग की थी किंतु कोई कार्रवाई नहीं हो। गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था जिस कारण सपाई आपा खो बैठे। वे जिलाध्यक्ष सुबोध नागर तथा प्रवक्ता अनिल आजाद के नेतृत्व में एकत्र होकर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण निर्वाचन अधिकारी वी.के सोनकर के कार्यालय पहुंचे और उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए संगीन आरोप लगाए। साथ ही कहा कि कांग्रेस विधायक ने उनसे सांठगांठ करके अपनी पत्नी का नामांकन रद्द होने से बचा लिया। इसके बाद सपाई जिला निर्वाचन अधिकारी संयुक्ता समददर के कार्यालय पहुंचे और उनका घेराव कर लज्जा सिंह का नामांकन रद्द करने की मांग की।
अनिल आजाद ने उनके समक्ष तर्क रखा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की पृष्ठ संख्या 21 पर निर्देशन संख्या आठ में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी नाम पर आपत्ति की गई है कि उक्त उम्मीदवार का नाम किसी अन्य स्थानीय निकाय या ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में भी सम्मिलित है तो ऐसी परिस्थिति में उम्मीदवार को प्रतिवाद करने का अवसर दिया जाना चाहिए तथा दोनों पक्षों का विधिवत साक्ष्य लेकर निर्वाचन अधिकारी स्वयं जांच कर निश्चित निर्णय ले। आरोप है कि निर्वाचन अधिकारी ने एक पक्षीय जांच कर कांग्रेस विधायक का नामांकन ठीक ठहराया। डीएम ने सारा प्रकरण सुनने के बाद स्पष्ट किया कि अब नामांकन रद्द करने का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग को है। वह सिर्फ मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज सकती है। उन्होंंने सपाइयों से जांच के लिए तीन दिन का समय मांगा।
गजराज सिंह की पत्नी के नामांकन रद्द करने का मामला तूल पकडऩे से बागियों की बांछें खिल गई है और अब उनकी नजर चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर टिक गई है।

पानी का अवैध दोहनः हापुड़ पालिका ने कसी शिकंजा
पानी प्लांट स्वामी नपा से एनओसी ले,अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहे:ईओ
-नगर में बिना लाइसेंस चल रहे है करीब डेढ़ दर्जन प्लांट
हापुड़-14 जून  प्रतिवर्ष भीषण गर्मी पडऩे पर नगर में पीने के पानी की कमी हो जाती है। लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि करते है। और पानी को व्यापार करने वाले इस मौसम में जमकर चांदी काटते है। जो पालिका की घोर लापरवाही का फायदा उठाते हुए बिना मानक और बिना लाइसेंस के वाटर जगों व बोतलों में पानी भरकर लोगों को बेचकर उनके स्वास्थ्य व जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।
गर्मी का मौसम प्रति वर्ष अप्रैल माह से शुरू हो जाता है। और अप्रैल माह के अन्त में आते ही गर्मी अपने पूरे शबाब पर आ जाती है। अत्यधिक गर्मी पडऩे पर पीने के पानी की कमी हो जाती है। जिसका पानी का व्यापार करने वाले व्यापारी बेसब्री से इंतजार करते है। और इस मौसम में पानी का प्लान्ट पालिका से लाइसेंस लिये बिना शुरू कर वाटर जगों व बोतलों में बिना मानक का पानी भरकर नगर में दुकानों आफिसों में सप्लाई कर जमकर चांदी काट रहे है। ये अपने फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। और बिना मानक का पानी लोगों की सेहत के लिए मीठे जहर का काम धीर धीरे काम करता है। पानी का व्यापार करने वाले व्यापारी नगर पालिका की घोर लापरवाही का फायदा उठाकर नगर में पानी की सप्लाई कर जमकर चांदी काट रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से भी अधिक पानी के प्लान्ट वर्तमान में चल रहे है। इनमें से दो या तीन प्लान्टों के स्वामियों ने पालिका से लाइसेंस लिया है। और शेष पानी के प्लांट अवैध रूप से चल रहे है। इनके पास जीवाणु एवं कैमिकल टेस्ट रिपोर्ट और पीएफए का लाइसेंस तक नहीं है। जबकि पानी को सप्लाई करने के लिए पीएफए का लाइसेंस लेना आवश्यक है। इन प्लांटों का पानी सेवन करने से लोग पेट संबंधी बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे है। नगर क्षेत्र में चल रहे पानी के प्लान्टों पर बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र सिंह तेवतिया ने बताया कि नगर में अवैध प्लांट स्वामियों को पत्र भिजवाकर उनसे एनओसी लेने को कहा गया है। जिन प्लांट स्वामी ने एनओसी नहीं ली,शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


हाईवे पर बुलेरो में शार्ट सर्किट से आग
हापुड़-14 जून कोतवाली गेट के बाहर बुलेरो गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे गाड़ी में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गयी। राहगीरों ने साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। फायर स्टेशन अधिकारी के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गाड़ी का अंदर का काफी सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार जनपद बदायूं क्षेत्र के बिलसी निवासी लाला राम बुलेरो गाड़ी नंबर एचपी52ए 3278 चलाता है। शुक्रवार को वह सवारी लेकर बदायूं से हापुड़ हा रहा था। जब बुलेरो तहसील चौपला के निकट कोतवाली गेट के सामने पहुंची तो अचानक शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। जिससे गाड़ी में सवार लोगों में अपुरा तफरी मच गयी। वह आनन फानन में गाड़ी से उतरे। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। गाड़ी चालक ने राहगीरों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी के अंदर का काफी सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन अधिकारी राम किशोर यादव ने बताया कि गाड़ी में आग शार्ट सर्किट से आग लगी है।
गौरतलब है कि गत 11 जून को ततारपुर बाईपास पर शार्ट सर्किट होने से ट्रक में आग लग गई थी। जिससे ट्रक में रखा करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया था।

News source: U.P.Samachar Sewa
Publised on : 09 May 2012, Time: Time: 05:49

हापुड़, 09 मई। (उत्तर प्रदेश समाचार सेवा)। डेढ माह की बीमार बेटी को जिंदा दफनाने जा रहे एक पिता और मामा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुआ अन्तर्गत मोहल्ला रमपुरा में गणेश सिंह नाई अपनी ड़ेढ़ माह की बीमार बेटी को जिंदा दफनाने जा रहा था। लडक़ी सूखा रोग से ग्रस्त थी। किसी तांत्रिक के कहने पर वह उसे दफनाने के लिए ले जाने लगा। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
 

भगवान गौतम बुद्घ की 2557 वी जयंती धूमधाम से मनाई
चार माह में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें
अश्लील वीडियो क्लिपिंग से धमकाकर आठ माह तक दुष्कर्म
चोरी के आरोप में दलित को पेड से बांधकर पीटा
गंगा मेला से लौट रहीं तीन बहनों समेत चार की ट्रेन से कटकर मौत
गढ़ और तिगरी में 37 लाख श्रध्दालुओं ने किया गंगा स्नान
पिलखुआ में भीषण दुर्घटना, 7 की मौत
फिरौती के लिए बच्चे का अपरहण
हापुड़ में बदमाशों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के भाई की कार लूटी
हापुड़ में बालक का अपरहण, विरोध में दिल्ली मार्ग जाम, हंगामा
बसपा का झण्डा लगी कार से हुआ छात्र का अपरहण
सडक़ दुघर्टना में विदेशी दंपत्ति सहित पांच लोग घायल
हापुड़ नया जिला बना, पंचशीलनगर होगा नाम
 
Official Website of Hapur
 
 
हापुड़ नया जिला, पंचशीलनगर होगा नाम
 
   
 
 
                               
 
»
Home  
»
About Us  
»
Matermony  
»
Tour & Travels  
»
Contact Us  
 
»
News & Current Affairs  
»
Career  
»
Arts Gallery  
»
Books  
»
Feedback  
 
»
Sports  
»
Find Job  
»
Astrology  
»
Shopping  
»
News Letter  
© up-webnews | Best viewed in 1024*768 pixel resolution with IE 6.0 or above. | Disclaimer | Powered by : omni-NET